राम प्रिय दास जी महाराज की पुण्यतिथि पर अयोध्या में भव्य भंडारा

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या के श्री रघुनाथ सत्संग भवन, रायगंज में आज (आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी) श्री राम प्रिय दास जी महाराज की पुण्यतिथि के अवसर पर एक भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में अयोध्या के प्रमुख संत-महंतों और गृहस्थों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को कृतार्थ किया।
यह भंडारा प्रतिवर्ष 1008 परमहंस रामचंद्र दास महाराज की आज्ञा अनुसार आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी, समस्त भक्तों और संतों ने इस पुण्य अवसर पर भोजन प्रसाद ग्रहण कर श्रद्धा अर्पित की।
कार्यक्रम का सफल आयोजन मुख्य रूप से रामभद्राचार्य वैष्णव, भगवान दास, और मनमोहन दास महाराज के अथक प्रयासों से संपन्न हुआ। दर्शनार्थियों में सियाराम दास जी (जयपुर वाले) सहित अनेक भक्तगण उपस्थित रहे। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से ऐसे धार्मिक आयोजनों में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का आग्रह किया है।