बस्ती 31 जुलाई 2023 क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय/माडल कॅरियर सेन्टर बस्ती एवं राजकीय आई०टी०आई के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन आगामी 03 अगस्त 2023 को पूर्वान्ह 10.30 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, कटरा मूडघाट में किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिला सेवायोजन अधिकारी अवधेन्द्र प्रताप वर्मा ने दी है। उन्होने बताया कि इस रोजगार मेले में कृष्णा ट्रैक्टर महरीपुर बस्ती के प्रोपराइटर चन्द्रकेश सिंह एवं भर्ती अधिकारीगण/मैनेजर उपस्थित रहकर साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। महिला अभ्यर्थी भी अर्ह है।
उन्होने बताया कि रिक्ति भर्ती पद रिशेप्सनिस्ट, कम्प्यूटर आपरेटर सेल्स रिप्रेन्जेटिव आदि पदों पर भर्ती किया जाएगा। शैक्षिक योग्यता 12 पास एवं स्नातक एवं आयु 18 से 30 वर्ष है तथा वेतनमान न्यूनतम-रू0 7000 व योग्तानुसार अलग-अलग होगा। इच्छुक युवा सेवायोजन विभाग की वेबसाइट sewayojan.up.nic.in के माध्यम से पंजीकृत अभ्यर्थी लागिन करके नियोजक का विवरण देख सकते है।
रोजगार मेले में इच्छुक अभ्यर्थी अपने साथ समस्त शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्रो का छायाप्रति एवं बायोडाटा के साथ उपस्थित होकर मेले में निःशुल्क सम्मिलित हो सकते है। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है। इस कार्य हेतु कोई मार्गव्यय देय नहीं होगा।
———