सेहत सही, लाभ कई” अभियान के तहत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कबीर रेडियो और स्मार्ट एनजीओ की संयुक्त पहल से आज खलीलाबाद क्षेत्र के बनियाबारी और पायलपुर गांवों में “सेहत सही, लाभ कई” अभियान के अंतर्गत एक विशेष स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता फैलाना और लोगों को संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बनियाबारी के सभासद श्री बब्बन पांडेय, पायलपुर की आशा कार्यकर्ता, कबीर रेडियो से जुड़े समर शर्मा, प्रदीप राय, अजीत शर्मा, डी.के. सिंह और मनोज पांडेय उपस्थित रहे। इन सभी वक्ताओं ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता, पोषण, नियमित स्वास्थ्य जांच, व्यायाम और तनाव प्रबंधन जैसी जीवनशैली से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं। उन्होंने बताया कि कैसे छोटी-छोटी सावधानियाँ और आदतें—जैसे हाथ धोना, साफ पानी पीना, समय पर इलाज कराना आदि—हमें गंभीर बीमारियों से बचा सकती हैं। स्थानीय समुदाय की सहभागिता और उत्साह से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल रहा और लोगों ने स्वास्थ्य संबंधी विषयों को गंभीरता से समझते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी।