रुस । रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर हमला कर दिया है। उसके बाद यूक्रेन ने भी रूस पर जवाबी कार्रवाई की। लेकिन इस दौरान रूस ने यूक्रेन के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। जिसमें पायलट की मौत हो गई। इस बात का दावा रविवार को यूक्रेनी ने सेना ने किया। कीव सेना ने कहा कि एक बड़े रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले में एक यूक्रेनी पायलट की मौत हो गई है। जबकि एफ-16 लड़ाकू विमान तबाह हो गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूक्रेनी सेना ने रविवार को इस बारे में जानकारी दी। यूक्रेनी सेना ने बताया कि एक बड़े रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले से बचाव करते समय एक यूक्रेनी पायलट की मौत हो गई और एक एफ-16 लड़ाकू विमान नष्ट हो गया। यूक्रेन के स्थानीय अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रूस ने पश्चिमी, दक्षिणी और मध्य यूक्रेन पर रात भर हवाई हमला किया, जिसमें सैकड़ों ड्रोन के साथ-साथ क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। इन हमलों में घरों और बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। साथ ही कम से कम 6 लोग घायल हुए हैं।
यूक्रेनी सेना के मुताबिक, रूस-यूक्रेन संकट के दौरान यह तीसरी बार है जब स्न-16 विमान को निशाना बनाया गया। क्षेत्रीय गवर्नरों के मुताबिक, यूक्रेन के लविवि, पोल्टावा, मायकोलाइव, निप्रोपेट्रोव्स्क और चेर्कासी सहित कई क्षेत्रों में विस्फोटों की जानकारी मिली है। यूक्रेनी सेना ने कहा कि रूसी हमलों ने देश भर में छह अलग-अलग स्थानों को निशाना बनाया। इस दौरान मॉस्को ने 477 ड्रोन और कई तरह की 60 मिसाइलें दागीं। यूक्रेनी सेना ने कहा कि, यूक्रेनी वायु रक्षा ने हमले के दौरान 211 ड्रोन और 38 मिसाइलों को मार गिराया। यूक्रेनी वायु सेना के मुताबिक, एफ-16 लड़ाकू विमान के पायलट ने रूस के मिसाइल हमले के दौरान सात हवाई लक्ष्यों को मार गिराया, लेकिन आखिरी लक्ष्य को मार गिराते समय उसका विमान क्षतिग्रस्त हो गया और उसकी ऊंचाई कम होने लगी। कीव सेना ने कहा कि पायलट ने क्षतिग्रस्त स्न-16 को आबादी वाले क्षेत्र से दूर ले जाने की हर संभव कोशिश की, लेकिन वह समय पर बाहर नहीं निकल पाया।