जनपद अंबेडकर नगर को इस वर्ष 34,65,880 वृक्षारोपण का लक्ष्य–प्रभागीय वनाधिकारी
अम्बेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण, पर्यावरण एवं गंगा समिति की बैठक की।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जनपद को 3465880 पौधों को रोपित करने का लक्ष्य शासन द्वारा प्रदान किया गया है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष पौधों को रोपित करने के लिए गड्ढों की खुदाई का कार्य समय पर पूर्ण करने के साथ ही वन विभाग द्वारा जारी इंडेंट के अनुरूप संबंधित नर्सरी से पौधों के ढुलान का कार्य समय पर कर लेने तथा उसे स्थल के नजदीक सुरक्षित स्थान पर रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी ने कहा कि मौसम को दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा माह जुलाई के प्रथम सप्ताह में पौधारोपण के तिथि प्राप्त होने की संभावना है, अतः सभी विभाग अपने-अपने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष समस्त तैयारी को समय से पूर्ण कर लें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने वृक्षारोपण के कार्यक्रम में अधिक से अधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ-साथ बड़े होने तक उसकी सुरक्षा की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने पौधारोपण के लक्ष्य को पूरा करने के लिए व्यापक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी उमेश तिवारी, जिला विकास अधिकारी, डीसी एनआरएलएम आदि सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।