पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाये जा रहे साथ-साथ कार्यक्रम के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 03 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता

रिपोर्ट कालिंदी तीवारी संतकबीरनगर

संतकबीरनगर –  पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान* के तहत चलाये जा रहे साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश यादव की अध्यक्षता में कुल तीन मामले आये, जिसमें पति-पत्नी पारिवारिक कलह की बात को लेकर व आपसी मन-मुटाव के कारण विगत कुछ वर्षों से एक-दुसरे से अलग रह रहे थे, जिनकी काउंसलिंग कर उन्हें/ उनके परिवारजनों को काफी समझा-बुझाकर उनके मध्य उत्पन्न मन-मुटाव/ गलत फहमियों/ नाराजगियों को दूर किया गया एवं पति-पत्नी व उनके परिवार को एक साथ रहने की बात पर राजी कर उनको हंसी-खुशी विदा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *