बस्ती। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता के निर्देश पर प्रदेश स्तरीय फ्लड मॉक ड्रिल से संबंधित टेबल टॉक मीटिंग में एनआईसी कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लखनऊ, राहत आयुक्त एवं उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देश के क्रम में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग टेबल टॉक बैठक में अपरजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह, उपजिलाधिकारी सदर शत्रुध्न पाठक, आपदा विशेषज्ञ रंजीत रंजन, मराठा लाईट इंफेंट्री अयोध्या की टीम, आपदा मित्र वालेंटियर, अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका अंगद गुप्ता सहित अन्य विभागों भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश बस्ती, सिविल डिफेंस बस्ती आदि विभागों के लोग मौजूद रहे, जनपद के पाँच स्थानों पर विभिन्न परिदृश्य का प्रदर्शन किया जाना है जिसके बारे में चर्चा हुई, इस अवसर पर कुलदीप सिंह, भूपेश कुमार सिंह, प्रताप शंकर पांडेय, विजय कुमार आदि लोगों की सहभागिता रही।