संवाददाता अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ – जिलाधिकारी ने दी जानकारी,सर्पदंश से यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उनके आश्रित को चार लाख रुपये की सहायता उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए आवश्यक है कि सर्पदंश से जिस व्यक्ति की मृत्यु हुई हो उसका पोस्टमार्टम कराया जाए। यदि पोस्टमार्टम नहीं कराया जाता तो उसे लाभ नहीं दिया जा सकता है। प्रतापगढ़ जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सर्पदंश के दौरान यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उनके परिवार वाले यह सोचते हैं कि पोस्टमार्टम कराया जाएगा तो शरीर को चीर-फाड़ दिया जाएगा, इसलिये वे पोस्टमार्टम नहीं कराते हैं।
उन्होंने बताया कि सर्पदंश के दौरान जो पोस्टमार्टम कराया जाता है, उसमें ज्यादा चीर-फाड़ नहीं होता है। इसलिये जनसामान्य सर्पदंश के दौरान मृतक का पोस्टमार्टम अवश्य कराएं और चार लाख तक का लाभ अवश्य प्राप्त करें। इससे पीड़ित गरीब व्यक्ति को कुछ राहत मिलती है।
डीएम ने बताया कि खराब मौसम में वज्रपात की घटनाएं होने की संभावना रहती हैं। इसमें जनहानि एवं पशु हानि व मकान क्षति व व्यक्ति के घायल होने की घटनाएं प्रायः होती हैं। ऐसे में यह आवश्यक है कि अपने मोबाइल में मौसम विज्ञान विभाग द्वारा विकसित दामिनी एप व सचेत एप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें। इससे वज्रपात की पूर्व सूचना मिल सकेगी।