डाकघर को दूसरे जनपद से अटैच करने से क्षेत्रवासियों में रोष

सुल्तानपुर ३०जुलाई तहसील मुख्यालय स्थित डाकघर बल्दीराय का कार्य सुल्तानपुर से ना होकर अमेठी जनपद से अटैच किया गया है जिससे नागरिक जरा से कार्य के लिए डाकघर का महीनों तक चक्कर लगा रहे हैं वही डाकघर के उपभोक्ता भी अधिकारियों की मनमानी से त्रस्त है। बार-बार मांग के बावजूद भी डाकघर को अपने मूल जनपद से नहीं जोड़ा जा रहा है जिससे क्षेत्रीय नागरिकों में काफी रोष व्याप्त है।
बता दें कि सुल्तानपुर जनपद के तीन उप डाकघर क्रमश बल्दीराय कुड़वार वल्लीपुर को डाकघर के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा अपने मूल जनपद से हटाकर अमेठी जनपद से अटैच कर दिया गया है। जिससे यहां के उपभोक्ताओं को आए दिन परेशानियां झेलनी पड़ रही है। उपभोक्ता कई बार डाकघर के जिम्मेदार अधिकारियों से मांग ही कर चुके हैं लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहे। क्षेत्र के कई उपभोक्ताओं ने बताया कि उक्त डाकघरों में अगर रजिस्ट्री की जाती है तो पहले वह अमेठी जनपद जाती है फिर सुल्तानपुर जनपद में आती है जिससे मूल जनपद में जहां रजिस्ट्री 2 दिन में प्राप्त हो जाती है वही अमेठी जनपद से 1 सप्ताह के ऊपर लग रहा है। यही उपभोक्ताओं ने बताया कि फिक्स डिपाजिट भी इसी तरह की जा रही है ऐसे ही कई कागजात है जो अमेठी जनपद से वेरीफाई होते हुए सुल्तानपुर जनपद में मुहैया हो रहे हैं उपभोक्ताओं ने बताया कि डाकघरों की कार्यशैली भी उपभोक्ताओं के समझ के परे हो रही है। इस संबंध में डाकघर के एक बाबू ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर डाकघर को अमेठी जनपद से अटैच किया गया है डाकघर के ग्राहकों के कार्य के लिए जो सुविधाएं मुहैया है वह उपलब्ध करवाई जा रही है। लेकिन सवाल यह उठता है कि डाकघरों को सुल्तानपुर जनपद में मेन कार्यालय होने के बावजूद भी अमेठी जनपद से क्यों जोड़ा गया है यह सोचने का विषय है। फिलहाल डाकघर के केंद्रीय जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा सुल्तानपुर जनपद के ग्राहकों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने मुख्य डाक अधीक्षक उत्तर प्रदेश से शिकायत करते हुए तत्काल उक्त डाकघरों को सुल्तानपुर अटैच किए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *