कांग्रेस नेता ने एसपी से मांगा राजनीतिक दलों से सम्बद्ध अपराधियों की जानकारी

– सूचना अधिकार बना गरीबों का हथियार- महेन्द्र श्रीवास्तव

बस्ती । आर.टी.आई. प्रकोष्ठ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव महेन्द्र श्रीवास्तव ने सूचना अधिकार के तहत जन सूचना अधिकारी पुलिस अधीक्षक से राजनैतिक अपराधियों के बारेे में थानावार मुकदमा नम्बर सहित जानकारी मांगा है।

कांग्रेस नेता महेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने देश की जनता को सूचना मांगने का अधिकार दिया। इसके बेहतर परिणाम सामने आये हैं। इसी अधिकार के तहत देश का सामान्य नागरिक भी विभागीय अधिकारियों से जानकारी मांगने योग्य हुआ। कांग्रेस की सरकार ने देशवासियों को सूचना का जो अधिकार दिया उससे भ्रष्टाचार के अनेक मामलोें का खुलासा हो रहा है और लोगोेें की समस्याआंे का हल निकल रहा है। बताया कि उन्होने बस्ती जनपद के राजनीतिक अपराधियों का विवरण इस उद्दे्श्य से मांगा है जिससे जनपदवासियों के समक्ष यह सच सामने आये कि किन राजनीतिक दलों में सर्वाधिक अपराधिक प्रवृत्ति के जन प्रतिनिधि और कार्यकर्ता है। कहा कि यदि नियमानुसार तंय समय सीमा के भीतर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से थाना वार राजनीतिक दलों के नेताओं के विरूद्ध दर्ज मुकदमांे का व्यौरा प्राप्त न हुआ तो वे इस पर अपील

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *