विनम्रता से शब्दों के अर्थ बदलते हैं

आजकल की व्यस्तता भरी दुनिया में हम सभी बहुत बिजी हैं, और होना भी चाहिए, क्यूंकि बिजी रहने से बेकार के काम और बेकार के खयाल नहीं आते l लेकिन यहां बिजी होने का मतलब फोन चलाने में या गॉसिप करने में बिजी होना नहीं, किसी काम में व्यस्त होने से हैं l

जब आपसे कोई बात करना चाहें तो आप कहते हैं कि मैं बहुत व्यस्त हूं, तो लोग इसका गलत अर्थ निकाल सकते हैं कि आप उनकी प्राथमिकताओं में नहीं हो, और इससे आपके संबंध खराब हो सकते हैं l

इसे वो बात ना करने का बहाना भी समझ सकते हैं l भले ही आप सच में किसी जरूरी काम में व्यस्त हैं, पर आपकी गलत छवि उनके मन में बस सकती है l

 

इसकी बजाय अगर आप विनम्रतापूर्वक कहें कि आप अभी थोड़ा काम में व्यस्त हैं, कुछ जरूरी हो तो बताये वर्ना वापस समय जल्दी ही देता हूं और बात ना कर पाने के लिए खेद प्रकट करें, तो आपके संबंध खराब होने से बच सकते हैं और आपकी इमेज भी खराब नहीं होगी l

क्यूंकि व्यस्तता के बाबजूद अपनों की भावनाओं का खयाल रखना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है l वर्ना आप दुनिया तो जीत जाएंगे लेकिन अपनों का साथ खो देंगे l

 

धन्यवाद

नेहा वार्ष्णेय

दुर्ग (छत्तीसगढ़)