अयोध्या के शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ‘मासूम’ को ‘तुलसी भाषा सम्मान’ से नवाजा जाएगा

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अयोध्या ने वर्ष 2024-25 के लिए “तुलसी भाषा सम्मान” की घोषणा की है, जिसके तहत अयोध्या के प्रतिष्ठित साहित्यकार श्री शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ‘मासूम’ को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। समिति ने साहित्य और भाषा के विकास में उनके रचनात्मक योगदान को मान्यता दी है । नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, अयोध्या का गठन भारत सरकार के गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार, केंद्र सरकार के कार्यालयों, उपक्रमों, बैंकों और बीमा कंपनियों में राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से किया गया है. बैंक ऑफ बड़ौदा, अयोध्या इस समिति का संयोजक है ।समिति भाषा के विकास और प्रसार के लिए विभिन्न राजभाषाई गतिविधियों और अभिनव कार्यों का आयोजन करती है. ‘तुलसी भाषा सम्मान योजना’ अयोध्या में वर्ष 2022-23 से महाकवि तुलसीदास की स्मृति में शुरू की गई है. इस योजना के तहत, हर साल अयोध्या के उन प्रतिष्ठित साहित्यकारों और कवियों को सम्मानित किया जाता है जो अपनी रचनात्मक कृतियों से साहित्य को समृद्ध करते हैं और भाषा के विकास में लगातार योगदान करते हैं । श्री शैलेंद्र कुमार पाण्डेय ‘मासूम’ को यह सम्मान दिए जाने के निर्णय पर समिति ने उन्हें हार्दिक बधाई दी है. सम्मान समारोह समिति की अगली छमाही समीक्षा बैठक और पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान आयोजित किया जाएगा, जिसकी सूचना उचित समय पर उपलब्ध कराई जयेगी।