रामपुर-मखदुमपुर बंधें का अवर अभियंता ने किया निरीक्षण

पौली। धनघटा तहसील क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर घाघरा नदी के तट पर ग्रामीण आबादी की सुरक्षा के लिए महा बांध का निर्माण हुआ है जिसमें कहीं कहीं बंधें में कुछ गड्ढे सड़क टुट जाने से आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ती है जिसको लेकर बृहस्पतिवार को भोतहा के राजस्व गांव हरिवंश पुर के पास बंधें की पटरी खराब होने की सुचना पर जिला अधिकारी ने संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को सिंचाई विभाग के जेई राजेश कुमार रामपुर से लेकर उमरिया  तक तटबंध का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान टूटी फूटी सड़क पटरी और कट का जायजा लेते हुए उन्होंने कहा कि जल्द ही बंधे के किनारे जो भी कमियां है दूर किया जाएगा बाढ़ से बंधे के तटवर्ती इलाके के लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिंचाई विभाग पुरी तरह से निर्वाहन करेगा।