जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य )   जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में रिजर्व पुलिस लाईन के सभागार में हुई सेंट्रल पीस कमेटी की बैठक बकरीद, मोहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर व्यवस्था तैयारी संबंधित जानकारी देते हुए बैठक में पहुंचे लोगों के माध्यम से जनपदवासियों को शांति पूर्ण ढंग से त्यौहार मनाने की अपील किया, प्रतिबंधित जानवरों को लेकर भी दिया गया दिशा निर्देश, जारी रहेंगे प्रतिबंध, पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने आगामी त्यौहार की व्यवस्था तैयारी को लेकर दिया आवश्यक निर्देश, अपरजिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह, अपरपुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह, सीओ सिटी, कोतवाल, अन्य विभागों के जनपदीय अधिकारी, सभी थानों के थानाध्यक्ष, राजस्व विभाग, बिजली विभाग, नेशनल हाईवे के अधिकारी, स्काउट गाइड के कुलदीप सिंह व शान्ति समिति के अन्य लोग मौजूद रहे।