आपदा के समय टेंट बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाना सीखा

बस्ती। आपदा के समय टेंट बनाना, बिना बर्तन भोजन बनाना प्रतिभागियों ने सीखा, बताते चलें कि भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश जिला संस्था बस्ती के तत्वावधान में, चन्द्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला महाविद्यालय बनकटी के परिसर में बीएड प्रशिक्षुओं के लिये अनिवार्य इंट्रोड्क्टरी कोर्स फ़ॉर स्काउट गाइड, लीडर ऑफ द कोर्स लीडर ट्रेनर सत्या पांडेय, लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह के देखरेख में गतिमान है, प्रशिक्षण सत्र के दौरान टेन्ट पिचिंग, खोज के चिन्ह, समारोह एवम प्रदर्शन, अलंकरण और पुरस्कार, प्राथमिक सहायता आदि के बारे में जाना, डॉ अनिल कुमार मौर्य, डायरेक्टर नीलम मौर्या, प्राचार्य डॉ अनीता मौर्य, ज्योति सिंह, श्रृंखला पाल, शिखा पांडेय, डॉ सुनील कुमार गौतम, विजय यादव, सुनील कुशवाहा, शालिनी पाल, डाली सिंह, अखंड पाल, दिव्या सिंह, अन्तिमा, खुशबू, सविता चौधरी, शिखा चौधरी, ज्योति चौधरी, निशा, उमेहानी, अंकुरम यादव, कुमकुम यादव, बबिता जायसवाल, ऋचा पाल, सत्यप्रभा मौर्य, मुस्कान, स्वेज़ल मौर्या, सरिता निषाद, शालिनी सिंह, गोल्डी त्रिपाठी, दीक्षा सिंह, अर्चना, गुड़िया, कस्तूरी, मानसी, रिंकी आदि की सहभागिता रही।