संदिग्ध परिस्थितियों में महिला ने खाया विषाक्त पदार्थ,इलाज के दौरान मौत।

 

डुमरियागंज थाना क्षेत्र भरवठिया मुस्तहकम गांव का मामला।

सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त पदार्थ खा लिया। विषाक्त पदार्थ खाने की जानकारी होने पर पति ने वेवां सीएचसी ले गया जहां डॉक्टरों ने बस्ती के लिए रेफर किया वहां से डाक्टरों ने गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।सोमवार को महिला का इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई।शव का गोरखपुर में पीएम के बाद पति ने देर रात अंतिम संस्कार कर दिया है।
डुमरियागंज थाना क्षेत्र के भरवठिया मुस्तहकम गांव निवासी रीता (25) पत्नी गुलशन ने रविवार को दोपहर करीब तीन बजे विषाक्त पदार्थ को निगल लिया।पति गुलशन को जब इसकी जानकारी हुई तो वह तत्काल उसे सीएचसी वेंवा ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे बस्ती कैली के लिए रेफर कर दिया,कैली बस्ती में डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद रीता के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर वहां से मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया जहां करीब 12 घंटे इलाज के बाद रीता ने दम तोड़ दिया।मेडिकल कॉलेज पंहुचे मृतका के पिता शौभू ने पुलिस को सूचना देकर शव का पोस्टमार्टम कराया। सोमवार को देर रात परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया।फ़िलहाल विषाक्त पदार्थ खा कर आत्म हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका ह।मृतका रीता अपने पीछे दो बेटियों सात वर्षीय अक्षिता व चार वर्षीय दिशा को छोड़ गई है।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक डुमरियागंज श्रीप्रकाश यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है, मौके पर पुलिस भेजा गया था,इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।