जगतगुरु परमहंस के उत्तराधिकारी महर्षि एकनाथ महाराज ने ‘सिंदूर ऑपरेशन’ को लेकर विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा कि जैसे सिंदूर लगाने के बाद जीवन में नया अध्याय शुरू होता है, वैसे ही यह ऑपरेशन भी भारत के लिए एक नई ऊर्जा का सूत्रपात है।
उन्होंने कहा, “जब ऑपरेशन शुरू हुआ तब भी विरोध हुआ, और जब पूरा हुआ तब भी। पर परिणाम तो समय ही बताएगा – जैसे नवजीवन की शुरुआत होती है, वैसे ही इसके परिणाम भी आने वाले समय में दिखाई देंगे।”
महर्षि ने स्पष्ट कहा कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ मजबूती से खड़ा है, और यह संदेश पूरे विश्व को गया है कि भारत की ओर आंख उठाकर देखने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा। “हर चीज का विरोध करना कुछ लोगों की आदत बन गई है, लेकिन यह ऑपरेशन भारत की सुरक्षा और संप्रभुता का ऐतिहासिक संदेश है।”