पूत के पांव पालने में ही समझ में आ जाते हैं*

यह वही बच्ची है *श्री हरि* है।
*यथा नामे तथा गुणे*
  जिसने जन्म के तीसरे दिन हास्पीटल में ही
*”ओम् ओम् ओम् का उच्चारण किया , चौथे दिन आवा आवा आवा बोला और पुनः चौथे दिन ही तातस्  शब्द बोला था अर्थात तात् से तातस्,जिसको परमात्मा ने स्वंय इसी के मुख से तातस् बनवाकर बोलवाया “*तात् से तातस् इसने स्वंय बनाकर बोला था।
ये वही बच्ची है जिसका *एक वर्ष भी पूरा नही हुआ था*,बाबा राम देव की गोद मे (किसान पी0 जी0 कालेज के फील्ड में भारत स्वाभिमान यात्रा के दौरान ) योग करके  सभी को एक शुभ संदेश दिया था ।
ये वही बच्ची है जिसने आचार्यकुलम पतंजलि हरिद्वार मे जो बाबा रामदेव का है। तीन बार सलेक्ट होकर व आर्मी स्कूल में सलेक्ट होकर भी एडमीशन नहीं लिया।
ये वही बच्ची जिसने *राष्ट्रीय कवि सम्मेलन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।*
इसी बच्ची ने *उड़ीसा में नेशनल लेवल ताइक्वांडो* में *सिल्वर प्राइज* जीता था
 कईयों बार हरिद्वार,बस्ती जिला स्तर व स्कूली स्तर पर मंच संभाला व संचालन भी किया है।
और अब हाई स्कूल सी बी एस सी बोर्ड से 95%अंक प्राप्त कर ये दिखा दिया है,जो जन्मोपरान्त थी आगे भी दिन प्रतिदिन अपने सत्कर्मों में वृद्धि ही  करेंगी ।
हम सभी बस्ती वासियों को आपसे  यह आशा है कि भविष्य में आप और भी उत्कृष्ट उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं आपको ।
इस शुभ अवसर पर ब्राह्मण समाज महिला संगठन की जिलाध्यक्ष व नगर कार्यवाहिका( बस्ती )-जया जी,उपाध्यक्ष-
कमलेश जी ,नीशा जी,नानी-श्रीमती एन आर जी,नाना- टी एन पाण्डेय जी,रानी जी,किशोरी जी,नन्दू जी,वंदना जी,श्रुति जी,राघवेंद्र जी,अनुराग जी,राजू जी,वेद प्रकाश जी,अन्य हमारे ब्राह्मण समाज सहित बंधु व बहनो ने व स्कूल के प्रिंसिपल जी,शिक्षक व शिक्षिकाओं ने बच्ची को भविष्य की शुभकामनायें दी।