पुलिस को मिली बड़ी सफलता अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरोह का पर्दाफाश

बस्ती: लालगंज पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए से 1.30 क्विंटल गांजा के साथ चार अंतरराज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये तस्कर ओडिशा  से बड़ी मात्रा गांजा लाकर बस्ती में बेचते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपितों के नाम सूरज चौधरी, शाहिद अली निवासी शोभनपार, लालगंज, व हनुमान यादव निवासी निरंजनपुर थाना खुटहन जौनपुर, और श्यामराज निवासी तोरवा थाना धानापुर, चंदौली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने बताया कि गिरफ्तार गांजा तस्करों के मामले की जांच-पड़ताल में पुलिस जुटी है। अब तक 30 लोग चिंहित किए जा चुके हैं। कर रही है। ओडिशा और आंध्रा से गांजा खरीदकर बस्ती जिले में तस्करों को थोक में बेचते थे। अंतरराज्यीय नशा तस्कर गिरोह के चार सदस्यों को लालगंज के शोभनपार   ईंट भट्ठे से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 130 किलो गांजा, एक लाख आठ हजार 950 रुपये नकद, एक ट्रक व एक इको स्पोर्ट कार, एक पिस्टल व रिवाल्वर बरामद किया गया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एसएचओ लालगंज शशांक शेखर राय, स्वाट प्रभारी संतोष कुमार व उनकी टीम को 25 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा