मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रविदास मंदिर के सत्संग भवन का लोकार्पण किया

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या दौरे के दौरान रविदास मंदिर के नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण किया। उन्होंने मंदिर के श्री महंतों के साथ अल्पाहार भी लिया और उनसे बातचीत की।
इसके बाद, मुख्यमंत्री ने सरयू अतिथि गृह में जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने अयोध्या में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे ने मुख्यमंत्री को विकास कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को विकास कार्यों को समय पर पूरा करने और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अयोध्या के विकास को अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया और कहा कि सरकार इस पवित्र नगरी को विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।