कुदरहा, बस्ती27 जुलाई: कुदरहा विकास क्षेत्र के अंगनबड़ी केंद्र उजियानपुर व जिभियांव को मुख्य विकास अधिकारी गोंद लेने के पश्चात गुरुवार को केद्रों का हाल जाना। साथ ही साथ कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण भी किया। जिसमें कक्षा आठ की छात्राओं द्वारा इंग्लिश का ट्रांसलेशन ना कर पाने पर संबंधित विषय की शिक्षिका व वार्डन का वेतन रोकने का निर्देश देते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को मानिटरिंग करने का निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ राजेश प्रजापति व खण्ड विकास अधिकारी विनय कुमार दुबे आंगनबाड़ी केंद्र शंकरपुर पहुंचे और भवन का निरीक्षण किए। केंद्र में टायल, रंगाई-पुताई, किचेन सेट व बाउंड्री वाल कराने का सचिव गोरखनाथ यादव को निर्देश दिया। प्राथमिक विद्यालय पर परिसर में मनरेगा से इंटरलॉकिंग लगवाने को कहा वही प्रधानाध्यापिका को परिसर में पौधे लगाने के निर्देश दिए।इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्र जिभियाँव पहुंचे। जहां गंदगी देख तत्काल सफाई कार्य कराने के निर्देश दिए। साथ ही साथ पैमाइश करा कर बाउंड्री वॉल लगवाने को कहा। आंगनबाड़ी कार्यकत्री शशिकला से भी आने वाली समस्याओं के बारे में जाना। उन्होंने केंद्र तक रास्ता ना होने की बात बताई साथ ही साथ ग्रामीणों ने भी रास्ता बनवाने की मांग की। जिस पर खंड विकास अधिकारी विनय कुमार दुबे को रास्ता बनवाने को कहा। साथ-साथ सचिव से भवन मरम्मत का कार्य शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कुछ धन ग्राम पंचायत से लगाएं और कुछ धन कि व्यवस्था हम करेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ब्लॉक मुख्यालय के सामने बने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर पहुंचे और कक्षा सात की बालिकाओं के कक्ष में पहुंचे। छात्राओं से अंग्रेजी ट्रांसलेट, पहाड़ा और दशमलव का गुणा व भाग का प्रश्न पूछा। जिसमें अधिकांश छात्राओं ने पहाड़ा बताया और कुछ ने गुणा का भी उत्तर बताया लेकिन इंग्लिश में छात्रों द्वारा कुछ ना बताने पर संबंधित शिक्षिका का वेतन रोकने का निर्देश दिए। वही अनुपस्थित अंग्रेजी की शिक्षिका को बचाने में वार्डन रंजना राज को झूठ बोलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिए। खण्ड शिक्षाधिकारी सीपी गौड़ को मानीटरिंग करने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी की काफिला ब्लाक परिसर में पहुंची और वरिष्ठ सहायक राजेश सिंह के कक्ष में पहुंचे और व्यवस्था अस्तव्यस्त व कक्ष में लगे जाले को देख फटकार लगाया। इसके पश्चात परिसर में बन रहे राजीव गांधी कम्युनिटी हॉल को भी देखा और कार्य में तेजी लाने को कहा।
Post Views: 69