लखनऊ नगर निगम लखनऊ द्वारा अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शनिवार, 3 मई को जोन-2 के राजाजीपुरम वार्ड में विशेष कार्रवाई की गई। अभियान का नेतृत्व जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने किया। उनके साथ ज़ोनल सेनेटरी ऑफिसर रामसकल, सफाई निरीक्षक राजेश कुशवाहा और सचिन प्रकाश सक्सेना, राजस्व निरीक्षक रोहित सैनी तथा 296 अभियंत्रण टीम के सदस्य मौजूद रहे।
अभियान की शुरुआत अंडर बाईपास राजाजीपुरम से की गई, जो जलालपुर फाटक होते हुए रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल तक चला। इस दौरान नगर निगम की टीम ने सड़क किनारे किए गए 28 अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाया। इनमें ठेले, खोमचे और दुकानों के सामने फैला सामान शामिल था। दो काउंटर और तीन ठेले जब्त किए गए, साथ ही मौके पर ही ₹11,000 का जुर्माना वसूला गया।इस कार्रवाई के दौरान एक मानवीय पहलू भी सामने आया जब एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की झोपड़ी हटाई गई। वे लंबे समय से वहीं रह रही थीं। इस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए जोनल अधिकारी शिल्पा कुमारी ने उन्हें नगर निगम के शेल्टर होम (रैन बसेरा) में भिजवाया, जिससे उन्हें सुरक्षित आश्रय मिल सके।जोनल अधिकारी ने बताया कि यह अभियान नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर चलाया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण न केवल यातायात व्यवस्था को बाधित करता है, बल्कि आमजन की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनता है।नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण न करें और नगर को स्वच्छ, सुरक्षित एवं व्यवस्थित बनाए रखने में सहयोग करें। निगम ने यह भी चेतावनी दी है कि भविष्य में दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।