जितेन्द्र पाठक
बस्ती थाना दुबौलिया क्षेत्र अंतर्गत बैरागल पेट्रोल पंप के पास हिंदू युवती के साथ एक गैर समुदाय के लड़के द्वारा अभद्र व्यवहार करने की सूचना पर थाना दुबौलिया पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना दुबौलिया पर मु0अ0सं0 77/2025 धारा 74, 78, 115(2), 352, 351(3) BNS पंजीकृत कर मुकदमा उपरोक्त की संजीदगी को देखते हुए अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए तत्काल थाना स्थानीय पर 03 टीम गठित कर अभियुक्त की सघन तलाश की गयी तथा अभियुक्त उपरोक्त को थाना दुबौलिया पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.05.2025 को ही रात्रि समय 21.32 बजे सेमरा चौराहे के पास से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
जनपद बस्ती में इस प्रकार का कृत्य/अपराध करने वालों को किसी भी दशा में क्षम्य/ बख्शा नहीं जाएगा तथा उनके विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।