बस्ती। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इसके तहत लाभार्थी को मात्र बीस का शुल्क देकर अपना बीमा करवाने की सुविधा मिलती है प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत यदि लाभार्थी के साथ कोई दुर्घटना होती है वह आर्थिक रूप से अपंग हो जाता है तो सीधे उसके बैंक खाते में एक लाख की सहायता राशि प्रदान की जाती है वहीं यदि सड़क हादसे में किसी अन्य दुर्घटना में लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके वारिस या परिवार किसी सदस्य को योजना के तहत दो लाख राशि दी जाती है वही कप्तानगंज विकासखंड के परिवारपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामजीवन का कुछ महीने पूर्व आकस्मिक बिजली गिरने के कारण उनकी मौत हो गई थी मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक ओझागंज में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत उनके पत्नी क्षाया देवी को दो लाख का चेक शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार कैसी है अधिकारी हर्ष खरे प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख का आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।