उच्च प्राथमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के सभागार में हुआ एआरपी सम्मान समारोह व शिक्षक मासिक बैठक का आयोजन

• शिक्षक शत-प्रतिशत नामांकन पूर्ण कराकर प्रेरणा फोर्टल पर आधार का करते रहे वेरीफिकेशन- अर्जुन प्रसाद वर्मा
पौली। ब्लाक संसाधन केंद्र पौली के उच्च प्राथमिक विद्यालय शनिचरा बाजार के सभागार में एआरपी ( एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) का सम्मान समारोह व प्रधानाध्यापको की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि खंड शिक्षाधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा व प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष उदय प्रताप यादव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रचलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अर्जुन प्रसाद वर्मा ने कहा कि शिक्षक शत-प्रतिशत नामांकन पूर्ण कराएं और प्रेरणा पोर्टल पर डीबीटी का वेरीफिकेशन निरंतर करते रहें जिससे छात्रों को डीबीटी का लाभ समय से मिल सके। इसमें किसी प्रकार के शिथिलता न बरती जाए। शिक्षण कार्य में टीएलएम का उपयोग करते हुए गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करें। यदि कोई समस्या आती है तो हमारा या एआरपी का सहयोग अवश्य ले। एआरपी राजेंद्र यादव, हरिराम यादव, दिलीप कुमार, राजेश गुप्ता व अजय मौर्य के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए स्मृति चिंह व अंग वस्त्र दे कर सम्मानित किया। नवागत एआरपी रूदल प्रसाद का सभी शिक्षकों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
    राज्य पुरस्कार प्राप्त शिक्षक विनोद पांडेय, भोलेंद्र यादव आदर्श मणि त्रिपाठी, विपिन कुमार, दयाराम यादव, रामगोपाल, महेंद्र प्रसाद, राममोहन शुक्ला, संजय पाल, रूद्रेश शरण सिंह, चंद्रमणि यादव, बलवीर यादव, विनोद कुमार, देवेंद्र कुमार, उर्मिला देवी, सरोज यादव, रश्मि यादव, कुंदन यादव, आरती यादव, अजय कुमार, राजकुमार यादव, आशीष त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे