मड़ियांव पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महिला अभियुक्ता और एक किशोर को पकड़ा

लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के थाना मड़ियांव क्षेत्र में आत्महत्या के लिए उकसाने के दर्ज मामले में पुलिस ने एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लिया गया है।मामला 20 अप्रैल 2025 का है जब वादी गुड्डू श्रीवास्तव निवासी मामा कॉलोनी फैज़ुल्लागंज ने थाना मड़ियांव में अपने पुत्र अनिल श्रीवास्तव की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। वादी के अनुसार, आरोपियों ने उनके बेटे के साथ गालीगलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी थी, जिसके चलते अनिल ने आत्महत्या कर ली।मामले की विवेचना के दौरान पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धाराओं में आंशिक संशोधन करते हुए इसे धारा 108/115(2)/351(2)/352 बीएनएस के तहत दर्ज किया।शनिवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना मड़ियांव पुलिस ने अभियुक्ता पलक शर्मा पत्नी स्वर्गीय अनिल शर्मा, निवासी दुर्गापुरी कॉलोनी अल्लूनगर (उम्र करीब 20 वर्ष) और एक 17 वर्षीय बाल अपचारी को कैरियर मेडिकल चौराहा के पास से पकड़ा। दोनों को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। गिरफ्तारी के दौरान सुप्रीम कोर्ट और मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन किया गया।पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अभियुक्ता और किशोर के साथ बातचीत के विवाद के चलते मृतक मानसिक तनाव में था, जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अमित कुमार साहू, उपनिरीक्षक अनिरुद्ध मिश्रा, हे0का0 मिथिलेश गिरी (सादे वस्त्रों में), महिला उपनिरीक्षक आरजू प्रजापति और महिला कांस्टेबल लक्ष्मी पाण्डेय शामिल रहे।पुलिस अन्य थानों से अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी भी जुटा रही है।