नौतनवा (महराजगंज) जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों के ऊपर हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकताओं ने आक्रोश रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।
आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुये विहिप कार्यकताओं ने कैंडल मार्च निकालकर शहर के मुख्य मार्ग होते हुये शहीद स्मारक पहुंचकर दो मिनट का मौन रखकर जान गवाने लोगों को श्रद्धांजलि दी गयी।
विहिप नेता चंद्र प्रकाश मिश्रा ने कहा कि पर्यटकों से जिस प्रकार धर्म पूछकर निर्दोषों की निर्मल हत्या की गयी। इस कायराना हमले की कड़ी निंदा करते हैं। इस घटना से पूरे देश में आक्रोश है। देश के माननीय प्रधानमंत्री एवं माननीय गृह मंत्री से अपील करते हैं कि आतंकवादियों को सबक सिखाने के लिए कठोर कदम उठाया जाये। हर नागरिक सरकार के निर्णय के साथ खड़ा है।
इस दौरान विहिप प्रखंड अध्यक्ष मोहित शर्मा,सूरज मद्धेशिया, मनोज कनौजिया,राकेश पांडे, हरिशंकर चौहान, श्री राम मद्धेशिया, शिव प्रकाश गुप्ता, संतोष अग्रहरि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।