जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल परिणाम जारी होते ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। संतकबीरनगर के होनहार युवक इकबाल अहमद ने 998वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। शनिवार को जिले में प्रथम आगमन पर युवाओं ने इकबाल अहमद का गर्मजोशी से स्वागत किया।
समाजसेवी इसरार अहमद के नेतृत्व में एनएच 28 स्थित नेदुला चौराहे पर आयोजित स्वागत समारोह में सैकड़ों युवाओं ने इकबाल अहमद को फूल-मालाओं से लाद दिया। इस अवसर पर महमूद खान, आफताब आलम, आबिद खान, फैज, रिजवान सहित बड़ी संख्या में युवाओं की मौजूदगी रही।
इकबाल अहमद एक साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता मकबूल अहमद संतकबीरनगर में नंदौर के पास साइकिल पंचर की दुकान चलाते थे, जो स्वास्थ्य कारणों से पिछले दो वर्षों से बंद है। इकबाल पांच भाई-बहनों में से एक हैं। उनके भाई पेंटर का कार्य करते हैं।
इकबाल ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मेंहदावल से प्राप्त की तथा उच्च शिक्षा गोरखपुर से पूरी की। इससे पूर्व उनका चयन यूपी एससी के माध्यम से श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर हुआ था और वर्तमान में वे बस्ती जनपद में तैनात हैं।
युवाओं ने इकबाल अहमद की उपलब्धि को जिले के लिए प्रेरणा स्रोत बताया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।