जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर।मेहदावल तहसील की नगर पंचायत मेहदावल के नौदरी निवासी रामचंद्र चौरसिया की पुत्री खुशबू चौरसिया ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 90.80% अंक प्राप्त कर पूरे जिले में टॉप किया है। रिजल्ट घोषित होते ही परिवार और क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई।
खुशबू चौरसिया ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ज्ञानोदय विद्यालय, मेहदावल से प्राप्त की थी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य इंटर कॉलेज से पूरी की। हाईस्कूल में भी खुशबू ने 92% अंक हासिल कर जिले के टॉप टेन छात्रों में स्थान बनाया था। इस बार इंटरमीडिएट में शानदार प्रदर्शन कर उन्होंने न केवल अपने परिवार, बल्कि पूरे समाज और जिले का गौरव बढ़ाया है।
परिजनों का कहना है कि खुशबू शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उनकी सफलता पर नगर में भी हर्ष का माहौल देखने को मिला। इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य राम सुरेश चौरसिया के नेतृत्व में खुशबू और उनके परिजनों का भव्य सम्मान किया गया।
इस सम्मान समारोह में राम सुरेश चौरसिया ने खुशबू को साइकिल भेंट की और राम सुरेश चौरसिया शिशु विद्यालय मझगावा के प्रधानाचार्य बलबीर चौरसिया (छोटे खान सर) ने संविधान की पुस्तक भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने बेटियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं और एक शिक्षित बेटी पूरे समाज को शिक्षित कर सकती है।
इस मौके पर एडवोकेट ओंकारनाथ चौरसिया, सामाजिक ट्रस्ट के अध्यक्ष बाबू शिवदयाल सिंह चौरसिया, मंडल उपाध्यक्ष दुर्गेश चौरसिया, ग्राम प्रधान राजेश चौरसिया (कौलपुर), पूर्व प्रधान आदित्य चौरसिया, ग्राम प्रधान वीरेंद्र चौरसिया (बरईपार), अर्जुन चौरसिया, बृजमोहन चौरसिया और धर्मेंद्र चौरसिया समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खुशबू चौरसिया ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और गुरुजनों को दिया है और भविष्य में उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश सेवा का संकल्प लिया है।