प्रादेशिक बैठक में स्काउटिंग के विस्तार पर जोर-प्रादेशिक सचिव

बस्ती। भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश, प्रादेशिक मुख्यालय गोलमार्केट महानगर लखनऊ के सभागार में प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार के निर्देश पर दो दिवसीय प्रादेशिक बैठक आयोजित किया गया जिसमें प्रथम दिन प्रदेश भर में स्काउटिंग विकास और विस्तार के लिए विचार साझा करते हुए मंथन किया गया, प्रदेश स्तरीय आगामी कोर्सों और जनपद स्तर पर होने वाले कोर्सो में प्रतिभागियों की संख्या बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास करने की जरूरत पर बल दिया गया, प्रादेशिक सचिव आनन्द सिंह रावत, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट अरविंद कुमार श्रीवास्तव, प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सितारा त्यागी, संयुक्त सचिव देवकी शोभित, कार्यवाहक प्रादेशिक संगठन आयुक्त स्काउट/ सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त मण्डल बस्ती नौशाद अली सिद्दीकी, प्रादेशिक संगठन आयुक्त गाइड रविन्द्र कौर सोखी, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त राकेश कुमार सैनी, जनपद/मण्डल बस्ती से जिला सचिव लीडर ट्रेनर कुलदीप सिंह सहित तमाम लोगों ने अपनी बात रखी, जिला संगठन आयुक्त बस्ती प्रताप शंकर पांडेय, सचिव सचिव रंजना रॉय गोरखपुर, सचिव कामाख्या पाठक श्रावस्ती, सचिव आशुतोष कुमार शाह देवरिया, जिला संगठन आयुक्त शशांक पांडेय गोरखपुर, जिला संगठन आयुक्त सिराजुल हक़ बलरामपुर, जिला संगठन आयुक्त नरसिंह कुमार सिंह देवरिया आदि की सहभागिता रही।