21 अप्रैल को शुक्ल मंदिर से निकलेगी भव्य कलश यात्रा, 25 को होगा कन्या पूजन व भजन संध्या
अयोध्या।
सरयू तट के समीप स्थित ऐतिहासिक शुक्ल मंदिर में भगवान श्रीराम दरबार की नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य आयोजन की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं। इस शुभ अवसर पर उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा 25 अप्रैल को विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। रामपथ निर्माण के दौरान मंदिर में स्थापित ठाकुरजी की मूर्तियाँ खंडित हो गई थीं, जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट ने नई मूर्तियाँ स्थापित करने का निर्णय लिया। ट्रस्ट की उपाध्यक्ष डॉ. रिंटू सिंह और मंत्री सुनील कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत 21 अप्रैल को कलश यात्रा से होगी, जो शुक्ल मंदिर से सरयू तट तक निकाली जाएगी। इस यात्रा का नेतृत्व मंदिर के महंत सिया रामदास जी महाराज करेंगे। 22 और 23 अप्रैल को अयोध्या के विद्वान पंडितों द्वारा मूर्तियों का विधिवत पूजन किया जाएगा, जबकि 24 अप्रैल को नगर भ्रमण का आयोजन किया गया है।
समारोह का मुख्य दिन 25 अप्रैल रहेगा, जब महंत सिया रामदास महाराज की अगुवाई में संत समाज के लिए भंडारे और कन्या पूजन का आयोजन किया जाएगा। शाम को श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन होगा, जिसके उपरांत आकाशवाणी लखनऊ की प्रसिद्ध कलाकार रश्मि उपाध्याय द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत की जाएगी।
समारोह को भव्य बनाने में आशीष कुमार मिश्रा एडवोकेट, विनय प्रकाश गुप्ता एडवोकेट, देवी प्रसाद पाठक, शंभू सिंह, राजीव रंजन, प्रेम सोनू और अरुण श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा है।