मेदांता हॉस्पिटल की बड़ी पहल: अयोध्या में विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित सेवाएं शुरू

 

अब नहीं जाना होगा महानगरों की ओर, अयोध्या में ही मिलेगी विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा

अयोध्या, 15 अप्रैल: मेदांता हॉस्पिटल ने अयोध्या में गंभीर और जटिल बीमारियों के इलाज हेतु विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियमित ओपीडी सेवा शुरू की है। इस पहल के तहत कार्डियोलॉजी, एंडोक्राइन सर्जरी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, पीडियाट्रिक कार्डियो, पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी जैसे क्षेत्रों के विशेषज्ञ डॉक्टर अब हर सप्ताह तय दिन अयोध्या के विभिन्न अस्पतालों में परामर्श देंगे।

प्रेस वार्ता में मेदांता के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि इस सेवा का उद्देश्य ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के मरीजों को समय पर विशेषज्ञ सलाह और इलाज मुहैया कराना है, ताकि रोग की पहचान में देरी न हो और मरीजों को महानगरों की ओर न जाना पड़े।

डॉ. अनिवाश सिंह (कार्डियोलॉजी), डॉ. रोमा प्रधान (एंडोक्राइन सर्जरी), डॉ. अमित पाण्डेय (मेडिकल ऑन्कोलॉजी), डॉ. रोली श्रीवास्तव (पीडियाट्रिक कार्डियो), डॉ. ऋचा तिवारी (पीडियाट्रिक न्यूरोलॉजी), डॉ. सुनील शुक्ला (न्यूरो सर्जरी) और डॉ. भरत सिंगल (जीआई ऑन्कोलॉजी व बैरियाट्रिक सर्जरी) जैसे विशेषज्ञ अब अयोध्या में नियमित रूप से ओपीडी में उपलब्ध रहेंगे।

यह सेवा न सिर्फ मरीजों की यात्रा की परेशानी को कम करेगी, बल्कि अयोध्या और आसपास के जिलों के लोगों के लिए जीवन रक्षक इलाज को सुलभ और सस्ता भी बनाएगी। यह पहल स्थानीय स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।