सपा जिला/ महानगर कार्यालय के संयुक्त संयोजन मे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री बीपी मंडल की पुण्यतिथि मनाई गई।

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी जिला महानगर/ कार्यालय कि संयुक्त संयोजन में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय बीपी मंडल की पुण्यतिथि मनाई गई इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने कहा बीपी मंडल का जन्म 25 अगस्त 1918 को बनारस में हुआ था यह जाने माने अधिवक्ता स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय राज बिहारी मंडल की सातवीं संतान थे इनका बचपन बिहार राज्य के मधेपुरा मे बीता था यह मंडल आयोग के अध्यक्ष भी थे जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा स्वर्गीय बीपी मंडल बिहार के मुख्यमंत्री थे इन्होंने सरकार द्वारा बनाए बनाए गए मंडल कमीशन के अध्यक्ष के रूप में अति पिछड़ों के लिए 27% आरक्षण देने का सुझाव दिया था महानगर महासचिव हामीद जाफर मीसम ने कहा मंडल आयोग की स्थापना साल 1979 में तत्कालीन जनता पार्टी के सरकार में हुई थी यह आयोग सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्ग की पहचान करने के लिए गठित किया गया था इसके अध्यक्ष बीपी मंडल थे महानगर प्रतियोगिता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया इस मौके पर पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम ,उपाध्यक्ष श्री चंद यादव , संजय सिंह,जिला उपाध्यक्ष जे पी यादव,अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय महासचिव शावेज जाफरी एडवोकेट , सचिव वीरेंद्र गौतम, गौरव पांडे, सरोज यादव, अखिलेश चौबे, अक्षत श्रीवास्तव , रवि यादव, कैलाश कोरी, राम दुलारे यादव, जितेन्द्र यादव, राज कपूर बौद्ध, सियाराम,आदि लोग मौजूद रहे ।