रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ के पर्यवेक्षण मे प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा ए0 एच0 एग्री0 इंटरमीडिएट कॉलेज उजियार थाना दुधारा में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन / एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गयी । इस दौरान प्रबंधक कमर आलम, प्रधानाचार्य मुनीर आलम खां, माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी, श्री मुनीर आलम प्रथम, श्री मुहम्मद इश्तियाक अंसारी, मुहम्मद यूनुस, मुहम्मद शाहिद, अब्दुस्सलाम, कमरे आलम सिद्दीकी, ओबैदुल्लाह, श्री जुबेर अहमद, मुहम्मद परवेज अख्तर, ओजैर अहमद, नसीम अहमद, जुनेद अहमद, सबीह अहमद, असादुल्लाह, रफी अहमद अंसारी व हे0का0 आनंद मोहन सिंह, हे0कां0 सुरेन्द्र प्रसाद, हे0कां0 रामकरन गुप्ता, कां0 अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे ।