अयोध्या में शिक्षा, न्याय और धर्म का संगम

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा, श्री एम.पी. अग्रवाल ने आज अयोध्या का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के जिला जज, श्री राजेश्वर शुक्ल जी और अयोध्या के न्यायाधीश, श्री देवप्रिय सारस्वत जी से शिष्टाचार भेंट की। उनकी इस यात्रा में अयोध्या के प्रतिष्ठित संत एवं पुजारी भी शामिल रहे। श्री अग्रवाल ने हनुमानगढ़ी के पुजारी श्री राहुल दास जी महाराज, पुजारी श्री साकेत दास जी महाराज और रंगमहल अयोध्या के छोटू भैया के साथ अन्य शिष्यों से भी मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर शिक्षा, न्याय और धर्म के क्षेत्र से जुड़े इन गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने अयोध्या में एक सकारात्मक और सौहार्दपूर्ण वातावरण का निर्माण किया। यह दौरा विभिन्न क्षेत्रों के बीच समन्वय और संवाद को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। हालांकि, इस भेंट के विशिष्ट उद्देश्य के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह एक सामान्य शिष्टाचार भेंट थी, जिसमें विभिन्न समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।