*कार की टक्कर से एक व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल 108 एंबुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार करते हुए पहुंचाया गया जिला अस्पताल*

बस्ती। देर रात पिपरा गौतम इंटर कॉलेज में अध्यापक पद पर कार्यरत प्रताप सिंह पुत्र श्यामलाल उम्र 48 वर्ष जो रोज की तरह होटल से खाना खाकर घर वापस जा रहे थे,तभी मूड़ घाट,धर्म कांटा,नेशनल हाईवे बस्ती के पास अचानक कार ने पीछे से टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।मौके पर मौजूद कालर दिवाकर जी ने घटनास्थल पर एक्सीडेंट को देखते ही तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा पर कॉल किया और घटनास्थल की जानकारी दी। जानकारी देने के उपरांत 108 एंबुलेंस सेवा को इसकी जानकारी प्राप्त होते ही एंबुलेंस के कार्यरत कर्मचारी पायलट घनश्याम वर्मा एवं ई.एम.टी. पद पर तैनात कर्मचारी रंजीत कुमार को यह सूचना मिली उन्होंने बिना देर किया घटनास्थल की तरफ गाड़ी को लेकर चल दिए। समय से 108 की एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई वहां पर मौजूद प्रताप सिंह को एंबुलेंस में शिफ्ट करके अस्पताल के लिए चल दिए रास्ते में उनकी हालत खराब होते देख कंट्रोल रूम में मौजूद ई.आर.सी.पी. डॉक्टर की सलाह से मरीज को आवश्यक दवाई दिया गया साथ ही उचित उपकरण उपयोग करने के लिए सलाह दी गई। जिसका उपयोग करके मरीज को सुरक्षित जिला अस्पताल बस्ती में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।