शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म

बस्ती: कलवारी थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पुलिस ने दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया आराेपेित उसे पिछले तीन वर्ष से प्रेमजाल में फंसाकर उसे शादी करने का झांसा देता रहा। उसके साथ लगातार दुष्कर्म भी करता रहा। जब जुलाई 2024 में पीड़िता ने शादी करने की बात को उसके उपर दबाव डाला तो वह आग बबूला हो गया। उल्टे उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। इस सिलसिले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष जनार्दन प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपित शिवम पुत्र राम अशीष निवासी माउख मौखा, थाना सम्मनपुर, जनपद आंबेडकरनगर की तलाश में उसके संभावित ठिकानों पर दबिश कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।