ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में ढिलाई बरतने वाले 11 अधिकारियों के वेतन रुके

बस्ती। ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ डीएम ने कड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम हर्रैया, सीवीओ,ईओ, व एडीओ पंचायत को बैडइंट्री दी गई है और 11 अधिकारियों का जुलाई माह का वेतन रोक दिया गया है। डीएम प्रियंका निरंजन ने आईजीआरएस पोर्टल पर आने वाली ऑनलाइन शिकायतों के निस्तारण की जांच की। शिकायत निस्तारण में विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा लापरवाही बरती जा रही थी। डीएम ने शिकायतों का समय से निस्तारण न करने और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने वाले अधिकारियों का एक माह का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि ऑनलाइन आने वाली शिकायतों का संबंधित विभाग के अधिकारियों को शत प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराना अनिवार्य है। इस मामले में एक भी दिन के डिफाल्टर पाए जाने पर भी अनिवार्य रूप से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मंगलवार को आईजीआरएस की समीक्षा में पाया कि सीएम हेल्पलाइन चार, सीएम संदर्भ एक, सीएस / डीएम / एसपी संदर्भ चार, ऑनलाइन संदर्भ एक व पीजी पोर्टल संदर्भ के एक मामले अभी भी डिफाल्टर रह गए हैं इस पर डीएम ने तत्काल बैडइंट्री व वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया।
इनका रुका वेतन
सीडीओ, सीएमओ, सीवीओ, ईओ नपा, प्रबंधक लीड बैंक, बीडीओ कुदरहा, बीडीओ सदर, पीओ नेडा, पशु चिकित्साधिकारी विक्रमजोत, सीडीपीओ गौर, सीडीपीओ दुबौलिया।

इनको मिली बैडइंट्री
एसडीएम हर्रैया गुलाब चन्द्र द्वितीय, सीवीओ अनिल कुशवाहा, ईओ दुर्गेश्वर त्रिपाठी व एडीओ पंचायत दुबौलिया शेषराम दिवाकर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *