महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, उत्तर प्रदेश । चैत्र मास शुक्ल पक्ष प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष के शुभारंभ के अवसर पर अयोध्या के पावन धाम में सरयू नदी के तट पर एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर अयोध्या के महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारक श्री कौशल जी, अयोध्या महानगर प्रचारक जी, विप्र संजीवनी परिषद गुरुकुल अयोध्या के संस्थापक और शिवधाम काशी जनकल्याण सेवा ट्रस्ट अयोध्या के पीठाधीश्वर श्री राजगोपाल, तथा श्री राजगोपाल संस्कृत महाविद्यालय अयोध्या के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार पांडेय जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सरयू आरती और सूर्य अर्घ्य:
नववर्ष के प्रथम सूर्योदय पर, उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने माँ सरयू के पवित्र जल से सूर्य अर्घ्य और आरती की। इस अवसर पर, डॉ. अशोक कुमार पांडेय जी ने देशवासियों को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह नववर्ष हम सभी भारतीयों के लिए एक नई ऊर्जा का संचार करे। उन्होंने जाति, धर्म और क्षेत्रवाद से ऊपर उठकर भारत देश के गौरव और अस्मिता को पुनः स्थापित करने के लिए एकजुट होकर एक नए राष्ट्र के निर्माण का आह्वान किया।
अयोध्या के महापौर श्री गिरीशपति त्रिपाठी जी ने भी सभी को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि यह नववर्ष हम सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और शांति लाए।
प्रभात फेरी और स्वस्ति वाचन:
विप्र संजीवनी परिषद गुरुकुल अयोध्या के छात्रों ने स्वस्ति वाचन के साथ नए वर्ष की शुरुआत की। इसके पश्चात, रामपैड़ी पर ‘जय श्री राम’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारों के साथ एक प्रभात फेरी निकाली गई, जो राम मंदिर के दर्शनार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी।
नवरात्रि और धार्मिक आयोजन:
डॉ. अशोक कुमार पांडेय जी ने बताया कि हिंदू नववर्ष के साथ ही माँ भगवती की आराधना का पर्व नवरात्रि भी शुरू हो गया है। आज से अयोध्या के लगभग सभी मंदिरों में रामचरितमानस, रामकथा, वाल्मीकि रामायण के पाठ और अन्य धार्मिक आयोजन किए जाएँगे। रामनवमी के दिन भगवान राम का जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया जाएगा। डॉ. अशोक कुमार पांडेय जी ने सभी सनातन हिंदू धर्मानुयायियों और देशवासियों से अपील की कि वे अपने घरों में इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाएँ और एक दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दें।