दारोगा व सिपाहियों पर हमला, 12 नामजद हुए

बस्ती: छावनी थानाक्षेत्र के मुंडेरीपुर गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर हमला करने की घटना सामने आई है।
ग्रामीणों से दारोगा व उनके साथ गए तीन सिपाहियों की जम कर पिटाई कर दी। ग्रामीणों के आपराधिक कृत्य से लोक व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई। आस पास के लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर भयवश घरों मे दुबक गए। पुलिस पर हुए हमले की घटना से क्षेत्र में सनसनी फेल गई । इस मामले में चौकी प्रभारी विक्रमजोत रितेश सिंह ने तहरीर देकर छावनी थाने में अनिल सिंह, बिहारी, गौरव,रामू, अरविंद, रामकेश, अनुज समेत 12 के खिलाफ दारोगा व सिपाही पर हमला करने, धमकी देने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का केस दर्ज कराया है। एसओ भानुप्रताप सिंह ने बताया कि मुंडेरीपुर गांव में सूचना मिली थी कि दो पक्ष मुकदमें की पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर रहे है। जैसे ही विक्रमजोत चौकी प्रभारी रितेश सिंह, सिपाही सुनील चौहान व संदीप यादव घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस को घेर कर लाठी डंडे व राड लेकर हमला बोल दिए। पुलिस से विवाद करने लगे। चौकी प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपित अनुज व बिहारी निवासी मुंडेरीपुर को गिरफ्तार कर जेल रवाना कर दिया गया है। बाकी आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।