रवि प्रकाश पाण्डेय संवाददाता
सिद्धार्थनगर। त्रिलोकपुर थाना के बिजौरा चौकी क्षेत्र के शाहपुर सिंगार जोत मुख्य मार्ग के सफीपुर चौराहे पर भूसा लदा एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर बाइक पर जा रहे एक किशोर को अपनी चपेट में ले लिया।इस भीषण सड़क हादसे में परसोहिया तिवारी निवासी 16 वर्षीय मोहम्मद कैफ गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने आनन फानन में कैफ को लेकर नजदीकी अस्पताल उतरौला पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।घटना सोमवार करीब शाम 7 बजे की है।ट्रैक्टर चालक मौका देखकर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई।मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई।इस घटना से परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।क्षेत्र में ग़म का माहौल बना हुआ है।