अनुराग लक्ष्य 17 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
एमबीए और सीईटी परीक्षा की तारीख घोषित हो चुकी है, जिसमें इससे जुड़े छात्रों के चेहरों पर मुस्कान आ गई है। राज्य सामयिक प्रवेश परीक्षा कक्ष द्वारा आयोजित एमबीए और एमसीए जैसे व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया हाल ही में संपन्न हुई। जिसमें यह देखा गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक छात्रों ने इस पाठ्यक्रम के लिए आवेदन किया है।
एमबीए में प्रवेश पाने के लिए 1 लाख 57 हजार 281 छात्रों ने आवेदन किया है और यह परीक्षा 1 से 3 अप्रैल तक आयोजित होगी। जबकि एमसीए कोर्स के लिए 56 हज़ार 257 आवेदन प्राप्त हुए हैं। यह परीक्षा 23 मार्च को सम्पन्न होनी है।
राज्य सामयिक प्रवेश परीक्षा कक्ष द्वारा आयोजित व्यवसायिक पाठ्यक्रमों के लिए पूर्व प्रवेश परीक्षाओ के लिए आवेदन की तिथियां अंतिम चरण में हैं।