पिचकारी की धार करारी पडी मित्र इस बार,
दिखा चुनाव मे भाजपा का मित्र नया अवतार ।
मोदी की ललकार देखिए जीते तीन प्रदेश,
हरियाणा महाराष्ट्र दिल्ली का पूरा है उद्देश्य।
राजनाथ और अमित शाह शिवराज खेलते होली,
जय शंकर ने निर्मला को खिला दी भंग की गोली।
रवि शंकर अनुराग की मन्त्री पद से हो गई छुट्टी,
राज्य उडीसा दे रहा भाजपा को जीवन घुट्टी।
योगी जी यूपी मे हेमन्त असम मे करते बैटिंग,
नितीश नायडू कर बैठे केन्द्र से अच्छी सेटिंग।
परेशान राहुल ममता अखिलेश न कर सके कमाल,
गये विपासना मे पंजाब केजरीवाल।
लालू और यशस्वी ठोके वामपन्थ का खचडा नारा,
जनता ने विपक्ष से शायद किया है आज किनारा।
डा सत्यव्रत दिवेदी पत्रकार