नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य ) सीमावर्ती क्षेत्र सहित प्रदेश के कई जिलों में ट्रकों के इंजन और चेचिस नंबर में हेराफेरी कर बेचने वाले जाल सांजो के एक अंतरराज्यीय गिरोह के 8 सदस्यों को एसटीएफ उत्तर प्रदेश और नौतनवा थाने की पुलिस ने दबोच कर 8 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ उत्तर प्रदेश को अंतर राज्य स्तर पर ट्रकों के इंजन व चेचिस नंबर में हेराफेरी कर अवैध लाभ अर्जित करने वाले गैंग के बारे में जानकारी होने पर थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज की पुलिस से सूचनाओं को साझा करते हुए पुलिस अधीक्षक महाराजगंज के निर्देश पर एसटीएफ व थाना नौतनवा की संयुक्त टीम बनाकर शातिर गैंग के आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5 अगस्त फर्जी रजिस्ट्रेशन वाले ट्रक दो आधार कार्ड बरामद करने में सफल रहे। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम कुलेश्वर नाथ दुबे उर्फ रविंद्र दुबे पुत्र स्वर्गीय सीताराम दुबे निवासी लाल ज्योत थाना हरैया जनपद बस्ती, दूसरा सुभंकर दासगुप्ता उर्फ रानू पुत्र वरुण दास गुप्ता निवासी गंगा बाग इंग्लिश बाजार थाना इंग्लिश बाजार मालदा पश्चिम बंगाल, तीसरा श्रीनाथ दुबे पुत्र स्वर्गीय सीताराम दुबे निवासी लाल जोत थाना हरैया जनपद बस्ती,4 मनोज कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव निवासी 665 नसीरपुर थाना कोतवाली जनपद फतेहपुर, पांचवा पंकज कुमार मिश्र पुत्र कृष्ण कुमार मिश्र निवासी गोथनिया थाना हरैया जनपद बस्ती, छठवां अमरेश शुक्ला पुत्र राजेश शुक्ला निवासी ग्राम सिसवा बरुआ पोस्ट चिन्हारी सरदाहा थाना सोनहा जनपद बस्ती, सातवां अजय चौहान पुत्र अरविंद कुमार चौहान निवासी हाही थाना हरैया जनपद बस्ती, सरदार मनजीत सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी वार्ड नंबर 18 जानकीनगर थाना नौतनवा जनपद महाराजगंज इन लोगो के कब�