गोरखपुर। ऑल इण्डिया उर्स कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह का कमेटी के अध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन खान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयशा हार्ड केयर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉक्टर मुश्ताक अली ने समाजसेवा व दूसरो की सहायता करने की शपथ दिलवाई। साथ ही कार्यक्रम के दौरान जाफरा बाजार शीश महल दरगाह के गद्दीनशीन सज्जाद अली रहमानी के कुरआन की तिलावत की।
सिधारीपुर शहीद अब्दुल्लाह नगर स्थित एक हाल में ऑल इण्डिया उर्स कमेटी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मुर्तजा हुसैन रहमानी ने किया।
समारोह को सम्बोधित करते हुए डा. मुश्ताक अली ने कहा कि कमेटी वर्षों से प्रदेश में सामाजिक कार्य कर रहीं है। जिसमें कमेटी ने दरगाहों, खानकाहों और कई सामाजिक कार्यों को संचालित किया है। उन्होंने कहा कि समाज सेवा में सभी को कार्य करने के लिए आत्मनिर्भर रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आगे भी कमेटी इसी तरह की समाजसेवा का कार्य करती रहेगी।
इस मौके पर कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुहम्मद रजा लड्डन खान ने कहा कि कमेटी के पदाधिकारी समाज में बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी को सारे मतभेद को भूलकर समाजसेवा के क्षेत्र में कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों को समाज सेवा में कार्य करने की जो शपथ दिलायी गयी है, उस पर खरा उतरते की आवश्यकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व पार्षद नबीउल्लाह अंसारी ने कमेटी के सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि ऑल इण्डिया उर्स कमेटी अपने उद्देश्यों को पूरा करते हुए लोगों की भलाई और सहयोग में निरंतर अग्रसर रहेगी। उन्होंने कहा कि कमेटी को मेरी जहां आवश्यकता पड़ेगी, वहां मैं हर तरीके से हाजिर रहूंगा।
समारोह को कारी मुख्तार अहमद, असरार आलम, कमर गनी, हाजी खुर्शीद आलम, गुलाम अली खान, महमूद अहमद अंसारी, मुहम्मद शमीम ने सम्बोधित किया।
कार्यक्रम के उपरांत कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अली खान ने अतिथियों और पदाधिकारियों को उपहार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर हाफिज अब्दुर्रहमान, रेहान मारुफी, सज्जाद अली रहमानी, महफूज आलम, मुहम्मद अहमद, मुहम्मद दिलशाद, मुहम्मद युनुस अंसारी, डा. मेराज आलम, अताउल्लाह मंसूरी, अहमद जुनेद, रमजान अली, गोलू, अख्तर आलम, मकसूद अहमद, गुड्डू, अफरोज खान, शरीफ अहमद खान, फैसल अंसारी, उस्मान खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।