महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या।आचार्य सत्येंद्र दास के उत्तराधिकारी प्रदीप दास ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उन्होंने सीएम को आचार्य सत्येंद्र दास के निधन पर आयोजित भंडारे के लिए आमंत्रित किया। इस पर सीएम ने विधानसभा सत्र चलने के कारण आने में असमर्थता जताई। कहा कि अयोध्या के आगामी दौरे में वे सत्यधाम गोपाल आश्रम पहुंच आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि देंगे।आचार्य सत्येंद्र दास के स्मृति में अयोध्या में एक पहचान देने का वादा मुख्यमंत्री ने रामलला के मुख्य पुजारी रहे आचार्य सत्येंद्र दास के स्मृति में अयोध्या में एक पहचान देने का वादा किया है। बताते चले कि 32 वर्ष से ज्यादा रामलला की सेवा राम मंदिर के मुख्य पुजारी रहे आचार्य सत्येन्द्र दास ने की। गत 12 फरवरी को राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का इलाज के दौरान निधन हो गया था।मुख्य पुजारी के निधन पर देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ राष्ट्रपति ने भी शोक जताया और श्रद्धांजलि दी थी।