स्कूटी पर जा रहे स्कूल प्रिंसिपल पर फेंका बम, पलभर में मौत

झारखंड के देवघर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है।?खबर यह है कि यहां एक प्रिंसिपल पर बम से हमला कर दिया गया जिसमें प्रिंसिपल की मौत हो गई।?मृतक का नाम संजय कुमार दास है और वह महुआडाबर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद तैनात थे।?आज वह किसी समय से स्कूटी पर जा रहे?थे तो रास्ते में आरोपियों ने उन पर बम से हमला कर दिया।?हमले में दास गंभीर रूप से घायल हो गए।?उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। उन्होंने बताया कि हमले के पीछे का कारण और अपराधियों की संख्या का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।