बस्ती। कलवारी, लालगंज थाना पुलिस, एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही में एक पिकअप पर सात गोवंशीय पशुओं की बरामदगी की गई। गोवंशीय पशुओं को कब्जे में लेते हुए उन्हे शोभनपार गौशाला के सुपुर्द किया गया। पुलिस के अनुसार गोवंशीय पशुओं को हत्या करने की नीयत से क्रूरता पूर्वक लादकर ले जाया जा रहा था। बरामद गोवंशीय पशुओं में छह सांड, एक गाय शामिल है। घेराबंदी के दौरान पिकअप चालक द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से वाहन चढ़ाने का प्रयास किया गया, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया। पुलिस द्वारा पिकअप गाड़ी के टायर पर फायर किया गया, जिससे टायर पंचर हो गया। इस दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन सवार मौके से फरार हो गये। मामले में लालगंज थाना पर गोवध निवारण, पशु क्रूरता अधिनियम, बीएनएस, एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।