महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । उत्तर प्रदेश – संत रविदास की 649वीं पुण्यतिथि के अवसर पर माझी मझवार समाज के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष रामजस माझी ने अयोध्या के गुरु रविदास मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने मंदिर के वर्तमान महंत बनवारी पति उर्फ ब्रह्मचारी दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मीडिया से बात करते हुए, रामजस माझी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु रविदास जयंती मनाई जा रही है। हमारे माझी मझवार समाज के लोग भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और महंत जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने गुरु रविदास को एक महान कवि बताते हुए कहा कि उन्होंने भेदभाव और छुआछूत को ना मानते हुए समाज को आगे बढ़ाने की सलाह दी। उन्होंने समाज से अपेक्षा की कि गुरु रविदास जी की शिक्षाओं का पालन करते हुए वे आगे बढ़ें।
इस अवसर पर, माझी मझवार समाज के जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। सभी ने गुरु रविदास जी के विचारों को आत्मसात करने और समाज में भाईचारा और एकता बनाए रखने का संकल्प लिया।