किशोरी के साथ छेड़खानी और अपहरण का प्रयास करने का आरोप

 

बस्ती। सोनहा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ छेड़खानी करने, जानमाल की धमकी देने के मामले में एक युवक के खिलाफ मुकदमा ददर्ज कराया गया है।
पीड़िता के पिता द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि उसकी 14 साल की बेटी कक्षा सात में पढ़ती है। कलन्दर नगर निवासी अब्दुल कादिर उसकी बेटी के साथ स्कूल आते जाते समय छेड़खानी करता है। इस बात पर विरोध जताने पर जानमाल की धमकी देता है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, इंस्टाग्राम पर उसे बदनाम करने के लिए फोटो डालने की धमकी देता है। आरोप लगाया है कि रात में करीब तीन बजे वह उसकी बेटी का अपहरण करने की नीयत से गाड़ी लेकर पहुंचा, लेकिन उसके जाग जाने से बेटी को अपहरण कर ले जाने में सफल नहीं हो पाया। मामले में तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ बीएनएस, पाक्सो एक्ट की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।